देश में फिलहाल कोरोना के हालात पर महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सामना के संपादकीय में लिखा गया कि देश अभी नेहरू-गांधी के बनाए सिस्टम की वजह से सर्वाइव कर रहा है. शिवसेना ने कहा कि आज देश नेहरू-गांधी द्वारा बनाई गई व्यवस्था के सहारे है. कई गरीब देश भारत को मदद की पेशकश कर रहे हैं. इससे पहले, पाकिस्तान, रवांडा और कॉन्गो जैसे देश दूसरों से मदद लेते थे, लेकिन आज के शासकों की गलत नीतियों के चलते, भारत आज इस स्थिति से गुजर रहा है.
शिवसेना ने कहा कि जहां गरीब देश अपने-अपने तरीके से भारत की मदद कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने के लिए तैयार नहीं हैं. संपादकीय में कहा गया कि हैरानी है कि किसी को खेद नहीं है कि भारत बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान जैसे देशों से मदद ले रहा है.