ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चोटिल होने पर चिंता जताई. फॉक्स स्पोर्ट्स से गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस दौरे पर भारत का जज्बा शानदार रहा लेकिन इतने खिलाड़ी क्यों चोटिल हुए, इसे जरूर पता किया जाना चाहिए. गिलक्रिस्ट बोले कि टीम इंडिया के प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक से चोटिल नहीं हुए बल्कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा.