ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक इंडियन विमेंस टीम ने एक विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. पहले दिन के खेल में यूं तो बारिश ने भी खासा खलल डाला, लेकिन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के चौकों की बारिश ने उन्हें शतक की दहलीज पर पहुंचा दिया है. फिलहाल वो 80 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें । UEFA Champions League: रोनाल्डो ने आखिरी क्षणों में गोल कर दिलाई मैनचेस्टर यूनाइटेड को शानदार जीत
स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. जहां शेफाली वर्मा 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं, तो वहीं पूनम राउत 16 रन बनाकर स्मृति के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि इंडियन विमेंस टीम अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेल रही है और ऐसे में मिताली राज की अगुवाई वाली टीम जीत हासिल कर इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.