भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. एंडरसन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लिश तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुंबले (Anil kumble) को पीछे छोड़ दिया है. एंडरसन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 621 विकेट हो गए हैं. कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए थे जबकि एंडरसन को 163 मैच में कुंबले को रिकॉर्ड को तोड़ा.
IND Vs ENG: तीसरे दिन के अंत में ड्राइवर सीट पर भारत, ली 95 रनों की अहम बढ़त
सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में अब एंडरसन से आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही हैं. मुथैया मुरलीधरन के नाम 800 विकेट जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट है. बता दें कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किया था.