India vs Scotland: भारत ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई. उम्मीद के मुताबिक कमजोर टीम स्कॉटलैंड को टीम इंडिया ने बुरी तरह हरा दिया और T20 इंटरनेशनल में 81 गेंद शेष रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें । Dwayne Bravo ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कहा- ये वो वर्ल्ड कप नहीं, जो चाहते थे !
स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 85 रन बनाए और भारत को महज 86 रनों का बेहद मामूली सा लक्ष्य मिला. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से इसे हासिल कर लिया. केएल राहुल (KL Rahul) ने 19 गेंदो में 50 रनों की तूफानी पारी खेली.
स्कॉटलैंड के खिलाफ इस जीत के साथ ही टीम इंडिया नेट रन रेट में अफगानिस्तान (Afghanistan) से आगे हो गई है और ग्रुप में रन रेट के लिहाज से फर्स्ट. हालांकि अभी भी भारत तीसरे नंबर पर है और अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीद इस बात पर टिकी है कि क्या अफ़ग़ानिस्तान धाकड़ टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) को हरा देगा. हालांकि ऐसा होगा इसके उम्मीद बेहद कम ही है.