कोरोना काल के बीच क्रिकेट भी धीरे धीरे मैदान पर लौट रहा है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां वे 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट खेलेगी. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ब्लू आर्मी के अगले शेड्यूल की जानकारी दी. इसमें भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इसमें 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लिहाज से इंग्लैंड का भारत दौरा काफी लंबा जाने वाला है.