IND Vs SL 1st ODI: भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से धूल चटा दी. शिखर धवन की नाबाद 85 रनों की कप्तानी पारी और बर्थडे बॉय ईशान किशन के 59 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 263 रन का टारगेट 37वें ओवर में हासिल कर लिया.
ईशान का ये डेब्यू वनडे था, जिसकी शुरूआत उन्होंने फिफ्टी लगाकर की. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कप्तान शिखर धवन की ये 33वीं फिफ्टी रही. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 6000 रन भी पूरे किए.
ईशान से पहले पृथ्वी शॉ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. वे 24 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए. शॉ ने धवन के साथ 58 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की फिरकी ने कमाल किया. भारत के कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के आगे श्रीलंकाई टीम दबाव में दिखी, इन तीनों ने 2-2 विकेट लिए और श्रीलंकाई टीम को 50 ओवरों में 262 रनों पर ही रोक दिया. जिससे भारतीय बल्लबाजों का प्रेशर ना के बराबर हो गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे अब 20 जुलाई को खेला जाएगा.