टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने पहले वनडे (ODI) मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो कोहली, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़े, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 317 रन लगा दिए.
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय ने 46 और जॉनी बेयरस्टो ने 94 रनों की पारी खेल कर मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 135 रनों की पार्टनरशिप हुई और ऐसा लगने लगा कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार कमबैक ने मेहमानों की कमर तोड़ दी और इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रनों पर ही ढेर हो गई.
डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने चार अंग्रेज बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई. शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके तो भुवनेश्वर कुमार के खाते में दो विकेट आए. शानदार परफॉर्मेंस के चलते शिखर धवन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.