Oval Test win: 50 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिर टीम इंडिया ने ओवल का किला फतह कर ही लिया है. पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (India Vs England) को 157 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच के आखिर दिन भारत को जीत के लिए दस विकेटों की दरकार थी, जो चौथे दिन की बल्लेबाजी को देखते हुए काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के हौसले के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पस्त हो गए और मेजबान की पारी महज 210 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें । KL Rahul पर गिरी गाज़, मैच फीस पर 15% का फाइन और एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ा
उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया तो बुमराह, शार्दुल और रविंद्र जडेजा के खाते में 2-2 विकेट आए. मैच में उमेश ने ही सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं.
मैन ऑफ द मैच की बात करें तो रोहित शर्मा को दूसरी पारी में उनके शानदार और जानदार 127 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वैसे रोहित के अलावा शार्दुल का खेल भी शानदार रहा. उन्होंने दोनों पारियों में फिफ्टी मारी और साथ ही कुल 3 विकेट भी झटके.
अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.