भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करेंगे बल्कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस के दौरान विराट कोहली ने ये बात कही. कोहली बोले कि IPL में केएल राहुल (KL Rahul) का ओपनिंग में प्रदर्शन शानदार रहा और उन्हें भूलना एक भारी गलती होगी.
ये भी पढ़ें । T-20 World Cup: किशन-राहुल के धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
राहुल की फॉर्म के चलते ही विराट को अपना फैसला बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा पहले ही टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और वो एक वर्ल्डक्लास प्लेयर हैं. इसका मतलब साफ है कि इस वर्ल्डकप में रोहित और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.