एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के आगे बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सके और महज 36 रन पर पारी सिमट गई. जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने चार विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और भारत टेस्ट स्कोर के सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गया. तीन भारतीय बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों का टारगेट मिला है.