अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड रवाना होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी को कोविशील्ड वैक्सीन लेने के लिए कहा गया है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि सभी खिलाड़ी अपने घर जा चुके हैं और वो वैक्सीन ले सकते हैं. हालांकि सभी को कोविशील्ड(Covishield) वैक्सीन लेने के लिए कहा गया है, क्योंकि यही वैक्सीन यूके में भी उपलब्ध है. इस वैक्सीन की पहली डोज़ भारत में लेने के बाद खिलाड़ी दूसरी डोज़ इंग्लैंड में भी ले सकते हैं. टीम इंडिया करीब 4 महीने तक इंग्लैंड में रहने वाली है, ऐसे में उनके लिए कोविशील्ड लेना सुविधाजनक होगा. बता दें कि कोविशील्ड ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजैनेका द्वारा तैयार की गई है जो कि यूके का ही उत्पाद है.