इंडियन क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की ऑस्ट्रेलिया में भी जयजयकार हो रही है. और हो भी क्यों ना. ऑस्ट्रेलिया में चल रही वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में स्मृति ने धमाल जो मचा रखा है.
बुधवार को भी सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेलकर एक नया इतिहास रच दिया.
मंधाना ने टीम मेलबर्न के खिलाफ धुआंधार पारी खेली और 64 गेंदों में 114 रन स्कोर बोर्ड पर ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े और सिर्फ 57 गेंदों में सेंचूरी पूरी की. मंधाना का रौद्र रूप पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला. उन्होंने पहली पांच गेंदों में 4,6,4,6,2 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया.
मंधाना इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में तीन फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी ने ये कारनामा किया. मंधाना ने इससे पहले 2021 में डे-नाइट टेस्ट में 216 गेंदों में 127 रन और 2016 में वनडे में 109 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी.
हालांकि बुधवार को हुए मैच में स्मृति मंधाना की पारी के बाद भी सिडनी की टीम जीत नहीं सकी और Melbourne Renegades Women ने 4 रनों से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें| BCCI के बाद ICC में भी चलेगी 'दादागिरी', अब क्रिकेट खेलने से जुड़े नियम-कानून भी बनाएंगे Sourav Ganguly