इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. छेत्री ने लिखा कि मैं टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला हूं, अच्छी ख़बर ये हैं कि मैं रिकवर हो रहा हूं और जल्द ही फुटबॉल के मैदान पर वापसी करूंगा. आप सभी हमेशा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा एहतियात बरतें. बता दें कि इंडियन फुटबॉल टीम को इसी महीने यूएई और ओमान के साथ मैच खेलने हैं जिसमें छेत्री का ना खेला जाना तय माना जा रहा है.