एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का अपना टिकट कटा लिया है. हरमनप्रीत सिंह ने भारत को पहले क्वॉर्टर में गोल दागकर 1-0 की बढ़त दिलाई।
IPL 2022: RPSG ग्रुप की लखनऊ फ्रैंचाइजी ने एंडी फ्लावर को नियुक्त किया हेड कोच
इसके बाद मैच के 42वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने दूसरा गोल किया और टीम को 2-0 की लीड दिला दी. मैच के तीसरे क्वॉर्टर में पाकिस्तान की टीम ने एक गोल किया, पर पड़ोसी मुल्क हाथ आए दो पेनल्टी कॉर्नर के मौकों का फायदा नहीं उठा सका.
मैच में एक गोल पहले दाग चुके हरमनप्रीत ने हाथ आए पेनल्टी कॉर्नर के मौके को भुनाया और भारत की तरफ से तीसरा गोल दागा. टूर्नामेंट में यह भारत की दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है.