India vs Belgium Hockey: 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने टोक्यो में शानदार खेल दिखाया लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम ने उसे 5-2 से मात दे दी. इससे भारत का हॉकी में गोल्ड जीतने का सपना तो टूट गया लेकिन अब भी ब्रान्ज मेडल की संभावना बनी हुई है. अब टीम इंडिया 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलेगी.
दोनों टीमों की शुरुआत बेहद अच्छी रही.अटैक और डिफेंस का बेहतरीन खेल देखने को मिला. शुरुआती गोल के सहारे बेल्जियम ने दबाव बनाने की कोशिश मगर नाकाम रहा.
Hockey SF: प्रधानमंत्री बोले- खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, हार जीत को जीवन का हिस्सा है
भारत ने भी शानदार वापसी की. हमरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह के दो गोल के जरिए बेल्जियम पर 2-1 से बढत हासिल कर ली. लेकिन, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने बराबरी कर ली. इसके बाद चौथे और निर्णायक क्वार्टर में बेल्जियम ने हावी होकर 2 और गोल दाग दिए.
भारत और जीत के बीच सबसे बड़ा रोड़ा बने एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स. उन्होंने 19वें, 49वें और 53वें मिनट में गोल कर हैट्रिक पूरी की. आखिर में यही तीन गोल जीत का अंतर साबित हुए. भारत 2-5 से मुकाबला हार गया.