पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है. गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 4 की बजाय 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. गंभीर बोले कि हनुमा विहारी को ड्रॉप कर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 7वें और 8वें नंबर पर खेलना चाहिए और फिर उसके बाद तेज गेंदबाज आने चाहिए. अगर कोई मुझसे पूछेगा तो मैं 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहूंगा.