साउथ कोरिया में खेली जा रही एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम की एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गई है. जिसके बाद मेजबान साउथ कोरिया और टीम इंडिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. पीटीआई से बातचीत करते हुए हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, खिलाड़ी के नाम का पता अबतक नहीं लग सका है.
America ने बीजिंग विंटर ओलंपिक से बनाई दूरी, राजनयिक बहिष्कार का किया ऐलान
एशिया हॉकी महासंघ ने हालांकि अबतक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कोविड के चलते भारत और मलेशिया के बीच मंगलवार को होने वाला मैच भी रद्द कर दिया गया था. भारतीय टीम आगे टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं इसका पता हॉकी महासंघ के बयान पर निर्भर करेगा.