India Beats Australia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 26 मैचों के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 26 मैच जीत चुकी थी. लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने बाजी को पलटा और 2 विकेट से मैच को जीतकर साल 2018 से जारी ऑस्ट्रेलिया के विनिंग व्हील पर ब्रेक लगा दी.
ऑस्ट्रेलिया के 264 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की जीत में ओपनर यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी का मेन रोल रहा और भारत ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर मैच जीत लिया.
भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज जीत चुकी हो लेकिन आखिरी मैच में मिली ये जीत भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाएगी और फ्यूचर में मोटिवेशन का कारण होगी.
ये भी पढ़ें| SRH vs PBKS: जेसन होल्डर ने बल्ले और गेंद से मचाई तबाही, हार के बावजूद मिला 'मैन ऑफ द मैच'