ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ होने वाले आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. रविवार को सिडनी में दूसरे वनडे के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वॉर्नर अपने घर लौट गए हैं, वहीं वे रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे. वॉर्नर की जगह डार्सी शॉर्ट को टी20 टीम में शामिल किया गया है. हालांकि 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्नर के ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है.