क्रिकेट (Cricket) को लेकर जुनून और रन बनाने की भूख की वजह से दुनिया भर में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करोड़ों चाहने वाले हैं. भले ही पिछले दो साल से कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक (Century) नहीं निकला है, लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर भारतीय कप्तान के 150 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा है.
Assam Boat Collision: ब्रह्मपुत्र नदी में टक्कर के बाद डूबी नाव, 120 यात्री थे सवार और एक की मौत
इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. साथ ही वह पूरे एशिया में इतने फॉलोअर्स हासिल करने वाले एशिया के पहले सेलिब्रेटी भी बन गए हैं. जबकि पूरे खेल जगत की बात की जाए तो कोहली अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 340 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.