पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाने वाले टीम इंडिया के स्पिनर्स पर सवाल उठाए हैं. इंजमाम ने कहा कि तीसरे टेस्ट की विकेट पर जब जो रूट 5 विकेट ले सकते हैं तो इस पर अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ क्यों की जाए. इंजमाम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. इंजमाम ने कहा कि तीसरे टेस्ट की जीत का क्रेडिट सिर्फ भारतीय टीम को नहीं दिया जा सकता.