आईपीएल में आज सीजन 14 की दो टॉप टीमों में जबरदस्त भिड़ंत दिखने की उम्मीद है. दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स, टॉप पॉजिशन हासिल करना चाहेगी. तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पिछली हार को भुलाकर लय में लौटना चाहेगी. मौजूदा सीजन दोनों ही टीमों ने अब तक दबदबा बनाए रखा है. आईपीएल के सेकंड फेज़ में दोनों ही टीमों ने सिर्फ 1-1 मुकाबला ही गंवाया है.
प्वाइंट्स टेबल को देखें तो दोनों ही टीमों के एक समान अंक है. लेकिन बेहतर रनरेट के चलते धोनी की टीम टॉप पर बनी हुई है. जबकि बेंगलोर के पास भी टॉप 2 में आने का मौका है और ऐसे में चेन्नई और दिल्ली किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेंगे.
मौजूदा सीजन में चेन्नई की बल्लेबाजी शानदार रही है, रितुराज गायकवाड़ ने एक शतक समेत अब तक 508 रन ठोक डाले हैं. उनके अलावा प्लेसिस, मोइन अली और रविंद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, दिल्ली का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है जिसमें कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं. तो वहीं, बैटिंग के लिए बिग हिटर्स भी मौजूद है.
अब तक के रिकॉर्ड्स पर नज़र बनाए तो दोनों ही टीमें अब तक कुल 24 बार ही आमने सामने हुई है. इसमें चेन्नई ने 15 तो वहीं दिल्ली ने 9 मैच अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: KKR Vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया, रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग