आईपीएल (IPL) में आज फैन्स को डबल धमाल देखने को मिलेगा. मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा. जहां जबरदस्त फॉर्म में चल रही दिल्ली प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर टॉप सीट हासिल करना चाहेगी. जबकि कोलकाता को टॉप 4 में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में जीत की दरकार रहेगी.
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें अब तक कुल 27 बार आमने सामने आईं हैं. इसमें कोलकाता (KKR) ने 14 मैच तो वहीं दिल्ली ने 13 मैचों में जीत का स्वाद चखा है. फिलहाल दिल्ली दस मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि केकेआर छह हार और चार जीत के बाद चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: SRH Vs RR: बेकार गई सैमसन की कप्तानी पारी, चार हार के बाद हैदराबाद को मिली पहली जीत
मैच में कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (andre russell) के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है, जो अपने पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. तो वहीं, पंत की अगुवाई में दिल्ली अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. टीम अपने तीनों विभाग में फिलहाल जबरदस्त लय में दिख रही है. दिल्ली अपने पहले खिताब के लिए इस बार पूरा जोर लगा रही है.