जैसे जैसे आईपीएल का कारवां आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे इसका रोमांच भी कई गुना बढ़ता दिख रहा है. प्लेऑफ की चौथी सीट को लेकर जारी जंग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से टक्कर होगी. जहां दोनों ही टीम फिलहाल 10-10 प्वाइंट्स के साथ 6ठे और 7वें स्थान पर काबिज हैं.
हालांकि, नेट रन रेट के मामले में राजस्थान रोहित (Rohit Sharma) की मुंबई से आगे है. बहराल, जो भी टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. यहां ध्यान देना जरूरी है कि दोनों मैच जीतना प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी बिल्कुल नहीं है.
वहीं, दोनों ही टीमें अब तक कुल 24 बार आमने-सामने आई हैं. इसमें से मुंबई ने 12 मैच तो वहीं राजस्थान ने 11 मैच अपने नाम किए. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. जहां एक ओर सितारों से सजी मुंबई अब तक लय में नहीं लौट सकी है. तो वहीं, युवा जोश से लबरेज राजस्थान भी प्लेऑफ की उम्मीद को बनाए रखना चाहेगी.
वहीं, शारजाह की पिच पर अब तक हुए 13 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम 9 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. तो वहीं 4 मैचों में सेकंड इनिंग्स में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सलफता मिली है.
ये भी पढ़ें: CSK Vs DC: कप्तान ऋषभ पंत को मिला बर्थडे गिफ्ट, चेन्नई को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली