कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद IPL के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इस कदम के बाद BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती है विदेशी खिलाड़ियों को वापस भेजना. इसमें भी ज्यादा चिंता ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से आने वाली हर फ्लाइट पर रोक लगा दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 15 मई तक भारत में ही रहेंगे. उधर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी साफ कर दिया है कि अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए वो किसी भी तरह के चार्टेड विमान को भेजने की योजना नहीं बना रही है और वे ऑस्ट्रेलियाई सरकार के 15 मई तक रोक वाले फैसले का स्वागत करते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार वाले चिंतित हैं.
सनराइजजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तीनों बेटियों ने भावुक संदेश लिखा है. उन्होंने लिखा है कि 'पापा जल्दी घर वापस आ जाओ, हम आपको मिस कर रहे हैं'