IPL में आज विराट (Virat Kohli) की बेंगलोर (RCB) का माही ब्रिगेड से बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. सीजन के दूसरे हाफ में शानदार शुरुआत करने वाली चेन्नई (CSK) अपने विजयी अभियान को जारी रख टॉप सीट हासिल करना चाहेगी. वहीं, बेंगलोर अपनी पिछली हार को भुलाकर वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
आंकड़ों की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 27 बार आमने सामने आई हैं. इसमें चेन्नई ने 17 मैच तो वहीं बेंगलोर 9 मुकाबले ही जीत सकी है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. खास बात ये भी है कि चेन्नई ने पिछले लगातार 11 मैचों में बेंगलोर को पटखनी दी है.
चेन्नई के पास रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और फाप डू प्लेसिस (FaF Du Plessis) जैसे बिग हिटर्स हैं, तो वहीं बेंगलोर के खेमे में देवदत्त पडिक्कल, कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स हैं.
गेंदबाजी में चेन्नई से दीपक चाहर शानदार फॉर्म में हैं, जबकि बेंगलोर को हर्षल पटेल से काफी उम्मीद रहेगी.