आईपीएल में आज लीग स्टेज़ के आखिरी मुकाबले खेले जाएंगे. खास बात ये है कि दोनों ही मैच शाम को अलग अलग मैदान पर होंगे. पहले बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले की.
हैदराबाद ने मौजूदा सीजन अपने फैन्स को निराश किया है. लिहाजा, ऑरेज आर्मी अपने अभियान को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. जबकि मुंबई के लिए प्लेऑफ की एंट्री बेहद मुश्किल नज़र आ रही है. मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ कम से कम 171 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. जो इस कंडिशन्स में असंभव नज़र आ रहा है.
आईपीएल इतिहास में अब तक 17 बार दोनों टीमों में टक्कर हुई है. इसमें मुंबई 1 कदम आगे रही है. हैदराबाद ने 8 तो वहीं मुंबई ने 9 मैच जीते हैं. लिहाजा, ये देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर केन विलियम्सन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हैं तो ऑफिशियली मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. बता दें कि मुंबई का नेट रनरेट कोलकाता के मुकाबले कम है.