आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. जीतने वाली टीम फाइनल नें मुंबई इंडियस से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स टीम के हौसले बुलंद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले 'करो या मरो' के थे, लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर 2016 की सफलता को एक बार फिर से दोहराकर दूसरी बार टीम को चैम्पियन बनाना चहेंगे. सनराइर्जस के बल्लेबाजों ने सही समय पर लय हासिल करते हुए अच्छा खेल दिखाया है. वहीं गेंदबाजों ने राशिद खान की अगुआई में विरोधी बल्लेबाजों की जमकर खबर ली है. दूसरी तरफ शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गई है. दिल्ली कैपिटल्स पिछले 6 मैचों में 5 हार चुकी है. युवा कप्तान अय्यर टीम को पहली बार फाइनल में ले जाना चाहेंगे.