रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 6 विकेट से हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि वे गेंदबाजों पर दबाव बनाने और पर्याप्त स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. साथ ही कोहली ने केन विलियमसन की तारीफ करते हुए कहा कि अगर हमने विलियम्सन को आउट कर दिया होता तो फिर परिणाम अलग होता. वहीं सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी विलियम्सन की प्रशंसा की और कहा कि केन ने गजब की पारी खेली. वह न्यूजीलैंड की तरफ से वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. बता दें कि केन विलियम्सन ने नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.