सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के खिलाफ मिली हार का ठीकरा खराब फील्डिंग के उपर फोड़ा है. वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में टीम की फील्डिंग को स्वीकारा और कहा कि इस खराब प्रदर्शन से वे टूर्नामेंट जीतने के हकदार नहीं थे. वॉर्नर ने सनराइजर्स की हार के बाद कहा कि अगर आप कैच छोड़ते हो और मौके गंवाते हो तो फिर जीत हासिल नहीं कर सकते. मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने वापसी की, लेकिन फील्डिंग में हमारा रवैया हार का कारण बना. हालांकि वॉर्नर ने आईपीएल में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिए गर्व की बात है क्योंकि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि उनकी टीम यहां तक पहुंचेगी.