आईपीएल में शुक्रवार को आत्मविश्वास से भरी किंग्स इलेवन पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन जीत के अभियान को कायम रखते हुए प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढाने के इरादे से उतरेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए ये प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने का मुकाबला होगा. पंजाब की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है और टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज करके टॉप चार में जगह बना ली है. फिलहाल पंजाब 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल्स 12 मैचों में दस प्वॉइंट्स लेकर सातवें स्थान पर है. रॉयल्स अगर शुक्रवार को हारते हैं तो वह भी प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो जाएंगे जबकि हारने पर पंजाब की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी. टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बना चुके राहुल अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे तो वहीं विस्फोटक क्रिस गेल के आने से टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढा है.