मुंबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंच गई है. जिसमें बूम-बूम बुमराह का खास योगदान रहा. इस अहम मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके साथ हीं बुमराह ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बुमराह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अभी तक बुमराह ने इस सीजन में कुल 27 विकेट लिए हैं. इससे पहले 2107 के आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने 26 विकेट लिए थे. वहीं बुमराह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.