आईपीएल के सुपर संडे के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी सीएसके आज का मैच जीतकर पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है. चेन्नई को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी. टीम के 13 मैचों 12 पॉइंट्स हैं. पंजाब के लिए कप्तान राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं जबकि क्रिस गेल शानदार फॉर्म में हैं जो कल 99 रन पर आउट होने का गम भुलाकर उतरना चाहेंगे. वहीं मयंक अग्रवाल के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.चेन्नई जहां जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी वहीं पंजाब आज पूरे दमखम के साथ खेलना चाहेगी.