आईपीएल 2020 का नॉकआउट चरण आज से शुरू होने वाला है. प्लेऑफ के पहले क्वालिफायर मुकाबले में टॉप दो टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही थी. दिल्ली की टीम का इरादा पहली बार फाइनल का टिकट पक्का करने का होगा जबकि मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी. यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा. उस मैच के विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा. सीजन में दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों बार मुंबई ने दिल्ली को हराया है. मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में सभी डिपार्टमेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर निर्भर नजर आ रही है. इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम को सुधार करना होगा. दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं.