आईपीएल में हर साल की तरह इस बार भी युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के अलावा युवा बल्लेबाज ईशान किशन के तौर पर एक और सिक्सर किंग मिला है. 22 साल के ईशान किशन ने सबसे ज्यादा छक्का लगाने की रेस में बड़ों-बड़ों को पीछे छोड़ दिया है. ईशान ने इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा 29 छक्के लगाए हैं. ईशान के बाद संजु सैमसन ने 26 और हार्दिक पांड्या ने 25 छक्के लगाए हैं.