दिल्ली को हराकर मुंबई की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई. हालांकि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा खाता नहीं खोल पाए. इसके साथ ही रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. रोहित आईपीएल की अपनी 194वीं पारी में 13वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं. वह इस लीग में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए. रोहित के अलावा हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और अजिंक्य रहाणे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.