हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर एक सीजन में सबसे ज्यादा 11वीं बार टॉस जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने 2017 और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने 2018 में 11-11 बार टॉस जीता था. उस दौरान दोनों ने अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था. बता दें कि सनराइजर्स ने तीन बार फाइनल खेला है. इस दौरान टीम दो बार चैम्पियन भी रही है.