IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाकी बचे मैच खेलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) के प्लेयर्स इंग्लैंड (England) से UAE पहुंच गए हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी करके दी है. UAE पहुंचने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और उमेश यादव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें । Tokyo Paralympic में देश को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों से PM मोदी ने किया संवाद
UAE पहुंचने पर सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट किया गया और अब इन्हें अगले छह दिन क्वारंटीन में रहना होगा. IPL नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों का हर दूसरे दिन कोविड-19 टेस्ट होगा और तीन टेस्ट रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद ही वे बायो बबल में एंट्री कर पाएंगे. हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी पहले ही UAE पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं.