IPL 2021 में खराब फॉर्म से गुजर रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्लेऑफ (Playoffs) के लिए जोर लगा रही पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने IPL के बायो बबल को छोड़ने का फैसला किया है. क्रिस गेल ने बायो बबल थकान की वजह से यूएई में जारी इस टूर्नामेंट से अलग होने फैसला किया है.
IPL 2021: चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ में बनाई जगह
क्रिस गेल के मुताबिक वह कई महीनों से बायो बबल में हैं और उन्हें आराम की जरूरत है. गेल ने कहा कि मैं पिछले कई महीनों से बायो बबल का हिस्सा हूं. वर्ल्ड कप से पहले मुझे अपने आप को रिफ्रेश करने की जरूरत है. यूनिवर्स बॉस ने आगे कहा कि मैं वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीताने में मदद करना चाहता हूं. मैं दुबई में ही ब्रेक ले रहा हूं. मैं पंजाब किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी बात को माना.
बता दें कि गेल के इस फैसले के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के इतिहास का सबसे कामयाब बल्लेबाज लीग में अपना आखिरी मुकाबला खेल चुका है.