शानदार प्रदर्शन के बूते प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भले ही टॉप पर हो लेकिन कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि टीम का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. UAE में शुरु हो रहे IPL 2021 के दूसरे फेज से पहले पोटिंग ने कहा कि ये मायने नहीं रखता कि टीम के लिए पहला हाफ कैसा रहा, क्योंकि 4 महीने बीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. पोटिंग बोले कि भले ही हमने अच्छा क्रिकेट खेला हो लेकिन इसे चार महीने बीत चुके हैं और टूर्नामेंट के बढ़ने के साथ ही हमें खुद को बेहतर करना होगा.
ये भी पढ़ें । IPL 2021: धोनी और चेन्नई सुपकिंग्स को कहां है बदलाव की जरूरत, गौतम गंभीर ने दी ये नसीहत
पोटिंग के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट के अंत तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते रहना होगा. पोटिंग ने कहा कि UAE में टीम के प्लेयर्स काफी खुश हैं और उम्मीद करता हूं कि ये जोश ग्राउंड में इनकी मदद करेगा. 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.