IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले अब सितंबर में UAE में होंगे. खबर है कि अब इन मुकाबलों में दर्शकों का शोर भी सुनाई देगा. जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक IPL के बचे हुए 31 मैच खाली स्टेडियम में नहीं होंगे. स्टेडियम में 50 फीसदी फैंस को एंट्री की इजाजत दी जाएगी. क्रिकबज के मुताबिक IPL के 31 मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम (Stadium) में प्रवेश की इजाजत सिर्फ उन्हीं फैंस को होगी, जिन्हें कोरोना का टीका (covid vaccine) लग चुका होगा. दरअसल UAE की एक बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इसलिए दर्शकों का एक बड़ा हुजूम स्टेडियम में जुट सकता है.
बता दें BCCI के अधिकारी इस वक्त दुबई में हैं और वो ECB और UAE के साथ IPL को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.