IPL में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले को CSK ने शानदार तरीके से अपने नाम किया. चेन्नई की टीम ने शारजाह में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. RCB की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की टिकाऊ पारियों के बावजूद बैंगलोर टीम 6 विकेट पर 156 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें| IPL के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप पर भी नजर, Hardik Pandya इसलिए अब भी मैदान से बाहर
पीली जर्सी में खेल रही टीम की जीत में ऋतुराज गायकवाड़ के 38 और फाफ डुप्लेसिस के 31 रन की बदौलत बनी शानदार अर्धशतकीय साझेदारी का अहम रोल रहा. वहीं बॉलिंग सेक्शन में ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटक कर अपने हिस्से का काम बखूबी निभाया. इस जीत के साथ चेन्नई अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. CSK ने 9 मैचों में 7वीं जीत दर्ज की और उसके दिल्ली के बराबर 14 अंक हो गए हैं. हालांकि बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है. वहीं RCB दस अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.