IPL 2021 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और शानदार खेल दिखा रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होगी. दिल्ली की टीम प्लेऑफ (Playoff) के लिए क्वॉलीफाई करने से महज एक जीत दूर है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने को लेकर अब दबाव में है.
IPL 2021: बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से दी मात
अपना खिताब बचाने उतरी मुंबई की टीम अब तक सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है. ऐसे में उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को दबाव में क्रिकेट खेलना बखूबी आता है और ऐसे में दबाव में होने के बावजूद भी मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है. इस सीजन मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया है. सूर्यकुमार यादव पिछले चार मैचों में केवल 16 रन ही बना सके हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन स्पिनर फ्लाप रहे हैं.
वहीं दिल्ली 11 मैचों में 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली की कोशिश टॉप-2 में रहने की होगी, ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें. टीम के बल्लेबाजों ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं गेंदबाजी के अनुकूल पिच पर दिल्ली की स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ललित यादव छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.