इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया. शिखर धवन की 85 रन की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 7 विकेट से मात दी. शिखर धवन अपनी इस पारी के साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो गए हैं. शिखर धवन की पारी में 10 चौके शामिल रहे. धवन आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 600 चौके लगाए हैं. शिखर धवन आईपीएल में अब तक 601 चौके जड़ चुके हैं. डेविड वार्नर 510 चौके के साथ दूसरे और विराट कोहली 507 चौकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.