Spectators in IPL: UAE में खेले जाने वाले दूसरे फेज (Second Phase) से पहले आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे फेज में सीमित दर्शक स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने यह जानकारी दी है. हालांकि, कितने फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी इसपर अभी कुछ भी बताया नहीं गया है.
IPL 2022: दो नई टीमों का 17 अक्टूबर को हो सकता है ऐलान, ये होंगे खरीददार !
IPL ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि मुंबई-चेन्नई के बीच होने वाला दूसरे फेज़ का पहला मैच कफी अहम है, क्योंकि कोरोना काल के बीच होने वाला ये पहला मैच होगा जिसमें दर्शकों स्टेडियम में आकर मैच का मजा ले सकेंगे. हालांकि स्टेडियम में वही लोग आ सकेंगे जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे. ये भी बताया गया है कि फैंस 16 सितंबर से ऑनलाइन मैच के टिकट खरीद पाएंगे.
बता दें कि 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे IPL के दूसरे फेज में 31 मैच खेला जाएगा. पहला मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को होगा.