केएल राहुल (KL Rahul) ने T20 फॉर्मैट में एक खास उपलब्धि हासिल की है. वो सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में ये कारनामा किया. केएल राहुल ने टी20 की 143 पारियों में 5003 रन बनाए हैं, और ऐसा करके उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ दिया है. विराट कोहली ने 167 जबकि रोहित शर्मा ने 188 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. आपको बता दें कि टी-20 फॉर्मैट में सबसे तेज 5 हजार रन का ओवरऑल रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने टी20 में अपने 5000 रन सिर्फ 132 पारियों में पूरे किए थे. आपको बता दें कि गेल IPL के अलावा और दूसरे लीग्स में भी खेलते रहे हैं.