KKR beats RCB: कोलकाता ने रॉयल अंदाज में बैंगलोर (RCB) को 9 विकेट से मात देकर अपनी प्लेऑफ (Playoff) की उम्मीदों को बरकरार रखा है. शानदार प्रदर्शन कर रही 'विराट की टोली' ने सोमवार को हुए मैच में कोलकाता के आगे पूरी तरह सरेंडर कर दिया, और उसकी पारी महज 92 रनों पर ढेर हो गई. वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने तीन-तीन विकेट लेकर बैंगलोर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट झटका.
ये भी पढ़ें । BCCI : डोमेस्टिक प्लेयर्स की मैच फीस बढ़ी, रद्द हुए सीजन का भी मुआवजा देगा बोर्ड
टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, तो वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अंदाज में 27 गेंदों पर 41 रन बनाए और जीत पर KKR की मुहर लगाई. कोलकाता ने महज 10 ओवरों में ही ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.