मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) को स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने की वजह से 24 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा है. इतना ही नहीं इयोन मोर्गन पर अब बैन का खतरा भी मंडरा रहा है.
IPL 2021: कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से रौदा, प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहंची
KKR तय समय के दौरान अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाई, जिसकी वजह से दूसरी पारी के शुरू होने में देरी हुई. IPL 14 के दौरान यह दूसरा मौका है जब केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं. दूसरी बार दोषी पाए जाने की वजह से इयोन मोर्गन पर लगने वाले जुर्माने की राशि को डबल कर दिया गया.
इयोन मोर्गन ने इससे पहले स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 12 लाख रुपये जुर्माना भरा था. वहीं अगर मोर्गन इस सीजन के दौरान एक और बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर एक मैच का बैन भी लग सकता है.