IPL 2021 के में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगी. पहले फेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली RCB की टीम दूसरे हाफ में भी अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं दो बार की चैंपियन KKR को हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
IPL 2021: चोट के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी?
कोलकाता की टीम अपने युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और नीतीश राणा से लय में आने की उम्मीद कर रही होगी जिन्होंने पहले फेज में निराश किया था. वहीं प्लेऑफ की उम्मीद कायम रखने के लिए कप्तान मोर्गन के अलावा दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब अल हसन को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जबकि गेंदबाजी का दारोमदार न्यूजीलैंड के टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन के कंधों पर होगा.
वहीं दूसरी तरफ RCB के लगभग सभी खिलाड़ियों ने पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार एक बार फिर विराट कोहली,ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स और युवा देवदत्त पड्क्किल के कंधों पर होगा. जबकि गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन संभालेंगे.
बता दें कि आरसीबी 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. जबकि दो बार की चैंपियन केकेआर ने पहले हाफ में सात मैचों में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की और वो चार अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.